Petrol Diesel Price 19 July 2021: लगातार दूसरे दिन भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज आपके शहर में क्या है भाव

By: Pinki Mon, 19 July 2021 10:53:18

 Petrol Diesel Price 19 July 2021: लगातार दूसरे दिन भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज आपके शहर में क्या है भाव

लगातार बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्‍थान के गंगानगर और मध्‍य प्रदेश के अनुपपूर में बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल का भाव 113.21 रुपये और डीजल 103.15 रुपये की दर से मिल रहा है। वहीं, अनुपपूर में आज पेट्रोल का भाव 112.78 रुपये और डीजल का भाव 101.15 रुपये प्रति लीटर पर है।

रविवार, 18 जुलाई को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया था। इसके बाद आज सोमवार, 19 जुलाई भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज भी ईंधन के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल-डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को बढ़ा रही है।

जुलाई में पेट्रोल 9 बार और डीजल 5 बार हुआ महंगा

जुलाई में अब तक पेट्रोल के भाव में 9 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। जबकि, डीज़ल 5 बार महंगा और एक बार सस्‍ता हो चुका है। इसके पहले जून और मई महीने में भी पेट्रोल-डीज़ल के दाम में 16-16 बार बढ़ोतरी हुई थी।

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)

नई दिल्‍ली - 101.84 - 89.87
मुंबई - 107.83 - 97.45
कोलकाता - 102.08 - 93.02
चेन्‍नई - 102.49 - 94.39
नोएडा - 99.02 - 90.34
बेंगलुरु - 105.25 - 95.26
हैदराबाद - 105.83 - 97.96
पटना - 104.25 - 95.51
जयपुर - 108.71 - 99.02
लखनऊ - 98.92 - 90.26
गुरुग्राम - 99.46 - 90.47
चंडीगढ़ - 97.93 - 89.50

इन 17 राज्‍यों में 100 रुपये के पार है पेट्रोल के दाम

राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, लद्दाख, जम्‍मू एवं कश्‍मीर, ओड़‍िशा, तमिलनाडु, बिहार, केरल, पंजाब, सिक्किम, पुड्डुचेरी, दिल्‍ली और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर या इससे ऊपर जा चुका है।

घर बैठे चेक करे अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल का भाव

आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंग। शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# लगातार 4 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले फटाफट चेक करें लिस्ट

# ट्रैक पार करते समय ट्रेन के आगे गिरा बुजुर्ग, लोको पायलट ने सही समय पर लगाया ब्रेक, बची जान

# नोरा फतेही ने बारिश में लिया बाइक राइड का मजा, तस्वीरें हुई वायरल

# ‘प्यार का पंचनामा’ फेम सोनाली सहगल ने बिकिनी पहन बालकनी में बारिश का उठाया लुत्फ, Video हुआ वायरल

# असम: CM सरमा ने खुद 163 करोड़ की अवैध ड्रग्स में लगाई आग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com